रिपोर्टर राजकुमार
बारिश ने शहजादपुर कस्बे में फ्लाईओवर के नीचे पानी की निकासी का दम निकल गया। जरा सी बारिश में कस्बे की फ्लाईओवर के नीचे सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। ऐसे में लोगों को निकलना तक दूभर हो गया।
बस अड्डा पर तो लोग जलभराव होने पर गड्ढों के बीच हिचकोले खाकर पानी निकले| फ्लाईओवर के साथ वाली सर्विस लेन बनी तालाब उस जगह पानी की निकासी ठप है। इस कारण रविवार को बारिश होने के बाद जलभराव के चलते सर्विस लेन तालाब में तबदील हो गई। बस अड्डा के आस पास स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही। जलभराव के बीच बने गड्ढों के चलते वाहन चालकों को निकलने में परेशानी उठानी पड़ी।