
लोकेशन टीकमगढ़
जिला ब्यूरो
महेंद्रकुमार दुबे बॉबी
जतारा
मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज
जतारा पहुचे
महाराज जी ने कहा श्री राम के जीवन चरित्र से सीख लेना चाहिए
किशन पटेरिया ने जानकारी देते हुए बताया राजेंद्र दास जी महाराज 23 मई से 31मई तक बुंदेलखंड के प्रवास पर है
बुंदेलखंड क्षेत्र एव ग्रामीणों गांव एवं मंदिरों पर सत्संग का कार्यक्रम किया जा रहा है
इसी कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र दास जी देवाचार्य जी महाराज शनिवार की 7:00 जतारा पहुंचकर बड़ी संख्या में महाराज जी के भक्त उनके दर्शन करने के लिए पहुंचे जतारा पहुंचकर किशन पटेरिया के निवास परआदित्य होटल में सत्संग का कार्यक्रम हुआ महाराज जी ने श्रीराम के चरित्र का बखान करते हुए कहा कि हमें श्रीराम के जीवन चरित्र से सीख लेना चाहिए। उन्होंने अपने चरित्र के माध्यम से मानव को जीवन जीना सिखाया है, इसलिए हमें उनके चरित्र को अपने जीवन में धारण करने का प्रयास करना चाहिए। माता-पिता और गुरु जनों की आज्ञा को आदेश मानकर शिरोधार्य करना चाहिए। कलयुग में श्रीराम कथा ही मानव को जीवन में आगे बढ़ने के साथ ही धर्म की राह दिखाती है। और महाराज जी ने कहा धन की बल से तुलना नहीं की जा सकती। धन के साथ स्वभाव में नम्रता होना आवश्यक है, इसलिए हमें धन से अधिक स्वभाव में नम्रता लाना चाहिए। कथा में जतारा विधायक हरिशंकर खटीक एव समस्त महाराज जी के भक्तगण एवं महिलाएं उपस्थित थे