
बीकानेर जिले के छतरगढ़ उपखंड के सुरजन वाली गांव मे तुफान मे भी भी विधुत सप्लाई सुचारू होने के कारण घर के ऊपर से निकल रही 11 हजार लाईन तार आपस में टकराए और पोल करंट जमीन पर लगी अर्थ वायर मे दौड़ा मां बेटे को करंट लगा । करंट लगने से 31 वर्षिय मुस्ताक की मौके पर मौत हो गई। मां घायल हो गई परिजन तुरंत दौनो को लेकर छतरगढ़ राजकिय चिकित्सालय लाए।
मृतक की मां को घायल अवस्था में बीकानेर रेफर किया गया। हादसे की सूचना पर ग्रामीणों रात को ही इकठ्ठे होकर अपनी पंचायत खारवाली के सरपंच काले खां, छतरगढ़ सरपंच जनप्रतिनिधि, सद्दाम हुसैन से मिले पूरा घटनाक्रम से अवगत करवाया ।और छतरगढ़ सरपंच प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन ने विधुत निगम अधिकारियों से बात की गुस्साए ग्रामीणों धरने पर बैठ गये। छतरगढ़ सरपंच प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन ने बताया की जब कल मौसम विभाग व प्रशासन ने तेज तुफान की चैतावनी जारी कर रखी थी तो खारवाली फिडर मे विधुत सप्लाई चालू थी।जो विधुत निगम के कार्मिक फिडर पर ड्यूटी पर थे। उन्होंने सप्लाई बंद नही की यह घोर लापरवाही से हादसा हुआ है। ग्रामीणों से वार्ता करने धरना स्थल पर छतरगढ़ सहायक अभियंता मोती पुरी कनिष्ठ अभियंता लव कुमार ने कहां हमने उच्चाधिकारियों को घटना क्रम से अवगत करवा दिया है। दोषियों पर कार्रवाई कि जाएगी। सरपंच काले खां, छतरगढ़ सरपंच प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन व ग्रामीणो की एक ही मांग है कि सम्बंधित कार्मिक जिसकी जिम्मेदारी बनती है।उसे नोकरी से बर्खास्त कर विधुत निगम के अधिकारी उस पर मुकदमा दर्ज करावें।धरना स्थल पर सहायक अभियंता मोती पुरी कनिष्ठ अभियंता लव कुमार व ग्रामीण व सरपंच प्रतिनिधि छतरगढ़ सद्दाम हुसैन, युवा नेता छगनलाल मेघवाल , सरपंच खारवाली के मध्य चली वार्ता के बाद निगम द्वारा जो मुवावजा राशि है वो 8- से 10 दिनो में पिछड़ी परिवार को दे दी जाएगी।खारवाली 33 केवी जीएसएस जो निगन ने ठेकेदार को ठेका पद्धति पर दे रखा था।उस ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट विधुत निगम द्वारा कर दिया जाएगा व तहसील प्रशासन द्वारा ऐसी दुर्घटना पर दी जाने वाली मुवावजा किसान परिवार को दे दिया जाएगा। विधुत निगम सहायता अभियंता ने कहा की 11 हजार विधुत सप्लाई लाईन को सूरजनवाली गांव मे घरो के आगे से हटवा दिया जाएगा।दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने निगम के ठेकेदार पर छतरगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल ने दुर्घटना की सुचना मिलते ही दुर्घटना स्थल का मौका देख लिया था।
इंडियन टीवी बीकानेर ब्यूरो चीफ विजेश पारीक कि रिपोर्ट।