खबर जनपद एटा से
निधौली कला ब्लॉक के अंतर्गत का मामला
ग्राम पंचायत वसुंधरा में एक गौ माता ट्यूबवेल बोर में गिरी
नगला गलुआ में गौ माता ट्यूबवेल के बोर गिर गई थी
स्थानीय लोगों को सूचना मिली मौके पर सभी लोग पहुंचे गौ माता को सुरक्षित बाहर निकलवाया
अखिल भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए
रस्सी और बेल्ट की मदद से गौ माता को सुरक्षित बाहर निकाल
मौके पर संजय यादव किशनपुर अनिल यादव रंजीत यादव अंकित यादव कालू यादव छोटू यादव उपस्थित रहे
रिपोर्ट:विजय कुमार इंडियन टीवी न्यूज एटा