
आज चिलकाना थाने में चिलकाना क्षेत्र में आए दिन किसानों के खेत में उनके पेड़ चोरों द्वारा काट दिए गए कभी 12 के तार काट दिएगए कभी मोटर आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई इस समस्या को लेकर क्षेत्र वासियों के साथ थाना चिल्काने मेंso से, सारी समस्या बताई जल्दी कार्रवाई हो चोरों के खिलाफ और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्दी से जल्दी कार्रवाई होगी भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन जिंदाबाद किसान वह मजदूरों का अपना संगठन किसान एकता जिंदाबाद,, राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋतु सैनी
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़