
संवाददाता जगमाल सिंह प्रजापति नीमराना इंडिया टीवी न्यूज़
कोटकासिम तहसील रविवार को चंदपुरा गांव में शिव भोले बाबा का विशाल भंडारा व रागिनी कम्पीटिशन का आयोजन किया गया भंडारे में प्रसाद वितरण करने से पहले भगवान शिव को समर्पित किया आपको बता दें मेला और भंडारे सामुदायिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है। पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और 10 लाख रुपए की राशि जिला प्रमुख बजट से देने की घोषणा की। प्रधान संता देवी ने भी 10 लाख रुपए की राशि विकास कार्य के लिए देने की घोषणा की, कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथि पूर्व प्रधान करण सिंह यादव, भीम सिंह यादव, सरपंच समशेर सिंह यादव पाटन, मनोज यादव , विनोद शास्त्री उपसरपंच ग्राम पंचायत तिगावा़ं आस पास गांवों से पधारे गणमान्य लोग एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से भंडारा कार्य क्रम सफल रहा श्रद्धालुओं ने प्रसादी का जमकर आनंद लिया और जयबीर भाटी ,संध्या चौधरी अन्य कलाकारों ने भोले की रागिनी द्वारा प्रसुति दी
संवाददाता
जगमाल सिंह प्रजापति नीमराना
इंडिया टीवी न्यूज़