बानसूर. प्रवेश उत्सव को लेकर विद्यालय की विशेष बैठक आयोजित

प्रवेश उत्सव को लेकर विद्यालय की विशेष बैठक आयोजित
जिले की बानसूर


पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चूला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव को लेकर प्रधानाचार्य ने स्टाफ सदस्यों की विशेष बैठक ली।
शिक्षा विभाग द्वारा 31 जुलाई तक प्रवेश उत्सव मनाए जाने को लेकर राज्य, संभाग ,जिला एवं ब्लॉक स्तर से विशेष सम्बलन अधिकारी लगाकर प्रवेश उत्सव की निगरानी की जा रही है। जिसके तहत विद्यालयों में नामांकन ,ठहराव एवं गुणवत्ता के साथ-साथ इस्माइल 3.0 कार्यक्रम की विशेष निगरानी की जा रही है ।कोरोना के कारण जहां विद्यालयों में विद्यार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित है ।ऐसे में राजकीय शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न तरह के प्रयास किए गए हैं ।जिसके तहत विद्यार्थियों को इस्माइल 3.0 प्रोग्राम के तहत ऑनलाइन शिक्षण आकाशवाणी के द्वारा शिक्षा वाणी एवं दूरदर्शन के द्वारा शिक्षा दर्शन तथा क्विज व हवामहल जैसे आकर्षक कार्यक्रम बनाकर विद्यार्थियों तक पहुंचाए जा रहे हैं ।जिसकी निगरानी के लिए निदेशालय से विशेष अधिकारी लगाकर जमीनी स्तर पर हो रहे शिक्षा के इन विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की हकीकत जानी जा रही है। इसी उद्देश्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूला के प्रधानाचार्य मेहताब सिंह चौधरी ने स्टाफ सदस्यों की विशेष बैठक का आयोजन कर विशेष कार्य योजना तैयार की ।बैठक में समस्त शिक्षकों के प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के चार ग्रुप तैयार किए गए ।समस्त केचमेंट एरिया को छह भागों में विभाजित किया गया ।जिसमें सप्ताह के 6 दिवसों के हिसाब से शिक्षकों की पसंद से उन क्षेत्रों में जाने के दिवसों को फिक्स किया गया ताकि विद्यालय परिक्षेत्र का कोई भी हिस्सा विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन से वंचित ना रहे। समस्त शेड्यूल प्रधानाचार्य की टेबल पर लगाया गया, जिससे आने वाले अधिकारी को यह पता रहे कि आज के दिवस कौन शिक्षक किस केचमेंट एरिया में विद्यार्थियों से संपर्क कर उन्हें अध्ययन अध्यापन के बारे में जानकारी दे रहा है। समस्त शिक्षकों को अपने विषय के अनुसार ऑनलाइन फीडबैक भरने को भी निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान ही छात्रवृत्ति, एमडीएम, पालनहार, टीकाकरण ,वृक्षारोपण, चिरंजीवी योजना, नामांकन, गुणवत्ता, ठहराव ,बोर्ड परीक्षा परिणाम की तैयारी, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण ,निशुल्क गणवेश वितरण, विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गृह कार्य की जानकारी आदि पर भी व्यापक विचार विमर्श किया गया। इस दौरान व्याख्याता अमर सिंह, अजय यादव, नेतराम यादव, वरिष्ठ अध्यापक दारा सिंह, रोहिताश सुनिया ,रोशन लाल मीणा, रेखा गुप्ता, अध्यापक महिपाल यादव ,दारा सिंह चौधरी ,राजेश शर्मा, मेनका मीणा ,शारीरिक शिक्षक सुरेश चंद सैनी एवं कनिष्ठ सहायक गिर्राज मीणा उपस्थित रहे। विद्यालय स्टाफ द्वारा सभी के लिए ड्रेस कोड के तहत एक ड्रेस सिलवाने पर भी विचार विमर्श हुआ ।जिसे विद्यालय में विभिन्न उत्सवों के अवसर पर पहनकर सकारात्मक संदेश देने की सभी ने स्वीकृति प्रदान की।
::::: ब्यूरो रिपोर्टर महेंद्र कुमार चूला बानसूर अलवर

Leave a Comment