
फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र में भाखड़ा नदी के पुल के पास पानी में गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचकर रोष व्यक्त करने लगे। जानकारी पर पहुंची फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने सभी को शांत कराने के बाद अवशेष का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।बाकी बचे अवशेष को जमीन दफन कर दिया। मुगलपुर गांव निवासी ताराचंद ने बताया मंगलवार की सुबह वह गांव के कुछ लोगों के साथ नरेगा का काम करने नदी के दूसरी पार जा रहे थे। तभी कुछ कुत्ते नदी के पानी मे गौवंशीय पशुओं के सिर भरे कट्टे को खींच रहे थे। लोगों ने कट्टे को बाहर निकालकर खोलकर देखने पर गौवंशीय पशु के सिर और खाल निकली।कुछ दूरी पर कटे सिर और खाल से भरा दूसरा कट्टा पड़ा था। जिसकी सूचना पर तमाम ग्रामीण और हिंदू संगठन मौके पर पहुंच गए। बजरंग सेना से कुसुम लता शर्मा, मुकेश मिश्रा राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर,सुरेंद्र कुमार,सचिन कुमार गुप्ता, सोमपाल, रवि अमन, राहुल सिंह, गजेंद्र राजपूत, मोहित शर्मा, कौशल मनीष, अभिषेक, नेकपाल आदि हंगामा करने लगे।मौके पर पुलिस दल बल के साथ पहुंचे एसएसआई विश्वदेव सिंह और बाद में पहुंचे सीओ हाइवे नीलेश मिश्रा ने कार्यवाही का भरोसा देकर हंगामा कर रहे हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं को शांत कर दिया।सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी देश दीपक भी पहुंच गए।उन्होंने अवशेष का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया।बाकी अवशेष को जमीन में दफन कर दिया गया। हिंदू राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष द्वारा अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करनें के लिए तहरीर दी है।उन्होंने बताया घटना का स्वरूप देखने के बाद लगता है।बे खौफ गौ तस्कर ने आवारा गौवंशीय पशुओं को सींग में रस्सी बांधकर नदी किनारे ले जाकर बेरहमी से उनका वध कर दिया।
सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा ने बताया की भाखड़ा नदी के जंगल में कई दिन पुराने गोवंश पशु के अवशेष मिले हैं।अवशेष का सैंपल लेकर लैब को भेजा गया है।बाकी अवशेष को गड्ढे में दफना दिया है। जल्द आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली