सांसद चौधरी इकरा हसन ने शेखुल हिंद मेडिकल कॉलेज पी जी आई अंबाला रोड का औचिक निरीक्षण किया और मरीजों से उनके उपचार की जानकारी ली। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर मरीजों को दिए जाने वाले उपचार और व्यवस्थाओं में सुधार लाने के सख्त निर्देश जारी किए।
मरीजों की समस्याओं का समाधान
सांसद जी ने मरीजों से मिली असुविधा की जानकारी प्राप्त होने के बाद और लगातार शिकायतें मिलने की वजह से अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि किसी भी मरीज के उपचार में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनता की जरूरतों के लिए जमीनी स्तर पर कार्य
सांसद चौधरी इकरा हसन जी जमीनी स्तर पर कार्य कर रही हैं और जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं। मरीजों के तीमारदारों ने सांसद जी का आभार व्यक्त किया।
– विधानसभा प्रभारी सहारनपुर नगर और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा
– नाजिम प्रधान सलीम अख्तर
– अनीश प्रधान
– चौधरी मेहरबान तंवर
– साजिद चौधरी
– विधानसभा अध्यक्ष आशीष सैनी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़