
जमुनिहा पुरवा निवासी एक व्यक्ति ने खेतों पर जाकर बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर किया आत्महत्या जांच में जुटे पुलिस ।
मामला बबेरू कस्बे की औगासी रोड जमुनिहा पुरवा का है। जहां के रहने वाले नंदराम आरख पुत्र बद्री प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष यह मंगलवार की देर शाम अपने घर से शौच करने के बहाने खेतों की तरफ गया हुआ था, जहां पर वह बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जब काफी देर हो जाने के बाद नंदराम घर नहीं आया, तो परिजन खोजते हुए खेतों की तरफ पहुंचे। जहां खोजते खोजते बबूल के पेड़ के पास पहुंचे जहां नंदराम फांसी के फंदे पर झूल रहा था। जिसकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही देर रात्रि बबेरू कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और फोरेंसिक टीम को सूचना दिया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच पड़ताल किया गया। उसके बाद पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से निकलकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा रात्रि करीब 1:00 बजे भेज दिया गया। जिसका उद्घाटन आज बुधवार की दोपहर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जाएगी, जानकारी के मुताबिक मृतक के दो पुत्र और तीन पुत्री हैं , जिसमें बड़े पुत्र पुत्री की शादी कर चुके थे, इस घटना को देखते हुए मृतक की पत्नी बिट्टी देवी पुत्र अमित कुमार, अंकित कुमार पुत्री प्रियंका, रिंकी, रिंका सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही इस घटना को देखते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट