
कौशिक नाग -कोलकाता नदिया में 69 किलो गांजा के साथ तीन पकड़े गये नदिया जिले की कृष्णानगर जिला पुलिस व धुबुलिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कृष्णानगर जिला पुलिस व धुबुलिया थाना पुलिस ने एक गाड़ी को 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तलाशी के दौरान रोका और जांच करते हुए उसमें से 69 किलोग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस ने गांजा और वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम नूरनबी सरकार, पी सरकार और सैदुल रहमान हैं. धुबुलिया थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को कृष्णानगर महकमा अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.