रामकृष्ण गोस्वामी ईसागढ़ रिपोर्ट
Video Player
00:00
00:00
ईसागढ़ के पचलना ग्राम को 19 मई की रात हुए डकैतीं मे पुलिस नें आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों के डकैती के सामान सहित गिरफ्तार किया 19मई को रामकृष्ण प्रजापति के यंहा मारपीट करते हुए डकैती की गयी थी पुलिस नें मामले को गंभीरता से लेते हुए एस आई टी टीम का गठन किया गया एवं स्केच ओर 10000 का इनाम भी घोषित किया गया पुलिस द्वारा डकैती माल को गला कर ठिकानें लगाने बाले सुनार एवं डकैतो को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस नें आरोपियों से सोना, चांदी एवं नगद मिला कर कुल 5 लाख 70 हजार माल जप्त किया अभी भी कुछ आरोपी फरार बता रहे है