हजार बिस्तर अस्पताल में गंदगी देख ऊर्जा मंत्री ने लगाई फटकार
ग्वालियर 28 ग्वालियर 2025 । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर के एक हजार बिस्तर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में गंदगी देख ऊर्जा मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन और सफाई एजेंसी के अधिकारियों को फटकार लगाई तथा स्वयं सफाई की।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार की शाम शहर के मध्य स्थित एक हजार बिस्तर के अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने भर्ती मरीजों का हालचाल जाना तथा उनके उपचार के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अस्पताल में जगह-जगह गंदगी को देखकर अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों से नाराज़गी व्यक्त करते हुए सफाई कार्य की जिम्मेदारी संभाल रही एजेंसी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। उन्होंने अस्पताल में उपचाररत मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। साथ कोरोना वायरस की संभावना को देखते हुए विभागीय तैयारियों को देखा।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव