
प्रिंस ठाकुर ब्यूरो चीफ़ होशियारपुर
होशियारपुर , 28मई दिन बुधवार पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सब-इंस्पेक्टर (ASI) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थाना हरियाणा (जिला होशियारपुर)में तैनात ASI कुलदीप सिंह को विजिलेंस ब्यूरो ने 15,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। घगियाल गांव के रोबिन की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। रोबिन ने बताया कि उसके खिलाफ एक पुलिस केस दर्ज किया गया था।
इस केस की जांच ASI कुलदीप सिंह को सौंपी गई थी। ASI ने विरोधी पक्ष से मिलकर शिकायतकर्ता, उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ जवाबी केस दर्ज कर दिया। एएसआई ने रॉबिन से 50,000 रुपए की रिश्वत मांगी। उसने धमकी दी कि अगर रिश्वत नहीं दी तो उसकी मां को सोने की चेन चोरी के झूठे केस में फंसा देगा।
रोबिन के अनुरोध पर रिश्वत की राशि 30,000 रुपए तय हुई। ASI पहले ही दो किश्तों में 15,000 रुपए ले चुका था। शिकायतकर्ता ने ASI की रिश्वत मांगने की बातचीत अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। विजिलेंस ब्यूरो ने जाल बिछाकर ASI को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में तीसरी किश्त के 15,000 रुपए लेते पकड़ा। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो थाना जालंधर रेंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच विजिलेंस टीम द्वारा जारी है।