दतिया लाखों का भ्रष्टचार भाण्डेर जनपद की पचयात में भ्रष्टाचार इतना की लाखो का आप भी देखकर रह जाये आप चोक ही जायेगे जब आपके समाने इसकी हकिगत आयेगी होश उड़ जायेगे।हम बताएंगे आपको पुरी हकिगत भ्रष्टाचार की 6 लाख कुछ का भ्रष्टचार जो खुलेआम हुआ सीसी निर्माण के नाम पर कार्य ही नहीं हुआ और पैसे नीकल गये हद तो तब हो जाती है की दतिया कलेक्टर से लेकर जिला प्रशासन जनपद के अधिकारी अवगत होने के बाद और शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं ना कोई कार्रवाई ना कोई निर्माण ना राशि की वापसी और तो और हद जब हो जाती है की जब धमना पचयात के ग्रामीण की जनता मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन लगाती है तो भाण्डेर जनपद के इंजीनियर उसकी जांच में लिखते हैं काम बड़ी जोर से बड़ी तेजी से चल रहा है प्रगति पर है काम पूर्ण होने वाला है। और अगर सीसी निर्माण कार्य की बात करे तो अभी कोई काम ही नहीं 6 लाख में 6 रुपये का काम ही नहीं हुआ सालो में हम आपको बताते हैं यह पंचायत कौन है भाण्डेर जनपद में लगने बाली पचयात धमना है।