गंगोह क्षेत्र के ग्राम शकरपुर में एक फेरीवाले युवक से उसका सामान छीन रहे दो युवकों को खेतों में काम कर रहे किसानों ने पकड़ लिया। दोनों आरोपी फेरी वाले को सामान खरीदने के बहाने सुनसान इलाके में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ मारपीट कर सामान छीन लिया। पीड़ित युवक शाहिद, कैराना निवासी है और फेरी का काम करता है। गुरुवार को वह गंगोह क्षेत्र के गांव शकरपुर में फेरी करने आया था। छीना-झपटी के दौरान शाहिद ने शोर मचाया, जिसे सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। किसानों की सक्रियता देखकर दोनों आरोपी घबराकर भागने लगे, लेकिन किसानो ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया घटना की जानकारी तुरंत डायल 112 को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शकरपुर निवासी सौरभ और पम्पी उर्फ सोनू के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी पूर्व में भी इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़