सहारनपुर में कोरोना का लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: आज अस्पतालों में होगी ऑक्सीजन प्लांट की मॉकड्रिल, मेरठ में मिला कोरोना का केस, मेडिकल कॉलेज करा सकते हैं जांच.
सहारनपुर। देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। यूपी का सहारनपुर जिला भी अब अलर्ट मोड पर आ गया है। जिले से सटे हरियाणा और उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं नजदीकी शहर मेरठ में भी कोरोना का एक केस मिल चुका है। एहतियातन, स्वास्थ्य विभाग शनिवार यानी आज जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी-पीएचसी पर स्थापित सभी ऑक्सीजन प्लांट्स की मॉकड्रिल करेगा जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यह मॉकड्रिल कराई जा रही है। इसके लिए अधिकारियों को नामित किया गया है। हालांकि, शासन की ओर से अब तक कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है।
2021 की दूसरी लहर का भय फिर ताजा
साल 2021 की दूसरी लहर में कोरोना वायरस ने बड़ी संख्या में लोगों की जान ली थी। अब एक बार फिर से हालात चिंताजनक बनते नजर आ रहे हैं। मेरठ, गाजियाबाद, उत्तराखंड के ऋषिकेश, हरियाणा के यमुनानगर, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इन क्षेत्रों से हर दिन बड़ी संख्या में लोग सहारनपुर और आसपास के इलाकों में आवाजाही करते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है जांच सुविधा
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर राठी ने बताया कि कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। अगर किसी मरीज में लक्षण नजर आते हैं और चिकित्सक को संदेह होता है, तो मेडिकल कॉलेज में तत्काल जांच कराई जा सकती है। कोरोना से बचाव को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले रहें सतर्क
विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और पहले से बीमार व्यक्तियों को संक्रमण का खतरा अधिक होता है। मधुमेह, थायराइड, हृदय रोगियों और वैक्सीनेशन की दोनों डोज न लेने वालों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाना, हाथों को स्वच्छ रखना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है।
*इन ऑक्सीजन प्लांट्स में होगी मॉकड्रिल*
• एसबीडी जिला अस्पताल
•महिला अस्पताल
•राजकीय मेडिकल कॉलेज
•सीएचसी फतेहपुर
•सीएचसी नागल
•सीएचसी रनखंडी
•सीएचसी जड़ौदा पांडा
•सीएचसी रामपुर मनिहारान
•सीएचसी नानौता
•सीएचसी गंगोह
•सीएचसी नकुड़
•सीएचसी सरसावा
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़