
रामकृष्ण गोस्वामी ईसागढ़
मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अंतर्गत ग्रामीण नल जलप्रदाय योजना के तहत कई ग्राम पंचायत में निर्माण कराया गया है जिसमें जनपद पंचायत ईसागढ़ के ग्राम पंचायत केशोपुर के ग्राम कमलावदा जहां निर्माण एजेंसी भूमि डेवलपर्स शिवपुरी के द्वारा 4 अप्रैल 2021 को कार्य प्रारंभ कर 10000 लीटर की टंकी और एक नलकूप लगाकर 25 नल कनेक्शन दिए गए और इसकी लागत करीब 8 लाख 65 हज़ार रुपए बताई गई जब हमारी टीम ने ग्राम में जाकर ग्रामीणों से चर्चा की तो बताया कि इस योजना के तहत एक दिन भी गांव में पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं हुई और यहां के ग्रामीण लोग मंदिर के पास लगे हेड पंप से पानी भरते हैं जबकि इस योजना के तहत हम लोगों को पानी की कोई सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है ऐसे ही ग्राम शाहपुर आदिवासी बस्ती सेमरखेड़ी जाटव बस्ती ध्यानपुर आदिवासी बस्ती तिगरा और अमरोद सिंगराना जाटव बस्ती में भी यही हालात देखने मिले जबकि इस योजना को किस अधिकारी ने पास किया और इसकी राशि जो खर्च की गई है उससे ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिला इस योजना का केवल ठेकेदार के लिए लाभ प्राप्त हुआ है जिस पर शासन प्रशासन की मेहरबानी की बात सामने आई है आखिर जब कोई योजना लोगो के लिए बनती है तो उसका लाभ उन लोगों को क्यों नही मिल रहा है ज़िम्मेदार अधिकारी मौन क्यों है यह एक बड़ा सवाल है आखिर ऐसे ठेकेदारी करने वालों पर अब तक क्या कार्यवाही की गई है जनता आज भी पानी के लिए वंचित तो फिर इस योजना से पूरे जिले आंकलन किया जाए तो परिणाम आपके समक्ष होंगे इस प्रकार शासन प्रशासन को निर्माण एजेंसी द्वारा लाखों रूपए का चूना लगाया जा रहा है सरपंच भी चुप्पी साधे हुए हैं आखिर क्यों है