
पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा की टीम को सफलता मिली,500 ग्राम अवैध अफीम के साथ बीकानेर निवासी राजेंद्र बिश्नोई को पकड़ा,कल पांचू पुलिस ने भारतमाला सड़क मार्ग पर दो किलो डोडा पोस्त के साथ खानूवाली निवासी बीरबल को गिरफ्तार किया था,पांचू पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों को पकड़ा जा रहा,पुलिस अब अफीम बरामदगी के बारे में जुड़े तस्करों को ट्रेस करने जुटी,टीम में HC रामनिवास, पप्पू राम, धन्नाराम, गणेश सहित जवान रहे शामिल।
इंडियन टीवी बीकानेर रिपोर्टर विजेश पारीक।