दुद्धी सोनभद्र । जून माह का फ्री राशन वितरण मई माह में ही आज से शुरू हो गया है। पूर्ति अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि जून माह का खाद्यान वितरण 30 मई से शुरू हो गई है, जो 10 जून तक चलेगी।
वितरण सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक किया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिलेगा, जिसमें दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल होगा। वहीं अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलो अनाज (14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल) का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
लाभार्थी अगर किसी कारणवश आधार प्रामाणीकरण के माध्यम से राशन नहीं ले पाते हैं तो वह वितरण के अंतिम दिन यानी 10 जून को मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकते हैं।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह