
प्रीतम यादव ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ :—
सरकारी संपत्ति चुराकर कबाड़ियों को बेचा, दो गिरफ्तार, कबाड़ी आतंक का खुलासा–
कवर्धा — सरकारी संपत्ति को निशाना बनाकर कबाड़ियों को बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कबीरधाम पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। भोरमदेव शक्कर कारखाना से 10 लाख रुपये मूल्य के तीन महंगे पानी पंप चोरी कर बेच दिए गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का सामान बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 मई की रात अज्ञात चोरों ने शक्कर कारखाने से दो हार्ड वाटर पंप (पीएसपी कंपनी) और एक मदर एंड प्लाट कंपनी का पानी पंप चोरी कर लिया था। अगले दिन दर्ज एफआईआर क्रमांक 85/2025 के तहत धारा 331(3), 305(क), 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
जांच में संदेही अर्जुन राजपूत को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने कबूल किया कि उसने अजय टंडन (फरार) के साथ मिलकर चोरी की थी। चोरी के एक पंप को मुस्ताकुद्दीन खान उर्फ मन्ना कबाड़ी को मात्र 850 रुपये में बेच दिया गया था।
पुलिस ने अर्जुन राजपूत की निशानदेही पर दो महंगे पंप जब्त किए, साथ ही कबाड़ी मुस्ताकुद्दीन खान की दुकान पर छापा मारकर 1010 किलो अवैध लोहे का कबाड़ भी जब्त किया गया, जिसके कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।
गिरफ्तार आरोपी:
1. अर्जुन राजपूत पिता कालू राजपूत, उम्र 29 वर्ष, निवासी राम्हेपुर कला
2. मुस्ताकुद्दीन खान उर्फ मन्ना कबाड़ी पिता अजबुद्दीन खान, निवासी पोंडी
फरार आरोपी अजय टंडन की तलाश में विशेष टीम बनाई गई है, जो लगातार दबिश दे रही है। इस पूरी कार्रवाई में पोंडी पुलिस व तकनीकी विश्लेषण टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकारी संपत्ति की चोरी और कबाड़ियों का अवैध कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चोरों और चोरी का माल खरीदने वालों—दोनों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु इस प्रकार के संगठित अपराधों पर लगातार सख्ती जारी रहेगी।