प्रीतम यादव ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़
कवर्धा। छत्तीसगढ़ में जल संरक्षण और ग्रामीण विकास को लेकर सकारात्मक पहल दिखाई दे रही है। कवर्धा विधानसभा के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तारो में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नीति आयोग की सहायता राशि से हो रहे तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।
बोड़ला विकासखंड के 23 तालाबों का जीर्णोद्धार 3 लाख रुपए प्रति तालाब की लागत से किया जा रहा है। इन कार्यों में सबसे प्रेरणादायक भूमिका निभा रहे हैं गांव के युवा, जो स्वेच्छा से आगे आकर श्रमदान कर रहे हैं और जल संसाधनों के पुनर्जीवन में जुटे हैं।
निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों से तालाब की उपयोगिता, स्वच्छता और सामूहिक रखरखाव को लेकर चर्चा की। ग्रामीणों ने एक और तालाब के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव भी रखा, जिस पर उन्होंने कहा कि “मोर गांव, मोर पानी” की भावना से हर गांव में जल संरक्षण की चेतना जागृत करना जरूरी है।
विजय शर्मा ने युवाओं की सक्रिय सहभागिता की विशेष सराहना करते हुए कहा,
“युवाओं का यह समर्पण केवल एक तालाब नहीं, बल्कि गांव के भविष्य को सहेजने की पहल है। जब युवा आगे आते हैं, तो परिवर्तन निश्चित होता है।”
गांव के युवाओं ने संकल्प लिया कि वे अपने गांव के परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण में आगे भी सहभागी बने रहेंगे।
यह पहल सिर्फ एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि सामूहिक चेतना, पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर ग्राम विकास की दिशा में एक ठोस
पहल होगी ।