
बेहट नगर पंचायत की सभासद आयशा और सफाईकर्मियों के बीच चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया है। सभासद आयशा मलिक और उनके पति टीपू सुल्तान नगर पंचायत बेहट कार्यालय में हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मियों के बीच पहुंचे और सफाईकर्मियों को अपना परिवार बताया। इस दौरान सभासदों की मौजूदगी में फैसलनामा लिखा गया और धरनास्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह को लिखित फैसलनामा सौंपा। इस दौरान राजकुमार बिरला, गुलशन भारती, राकेश बिरला, राजकुमार, सभासद सत्य प्रकाश रोहिला, मास्टर जमील, मुर्तजा राही, शाहनवाज, मौहम्मद फरहान, बल्ली महाराज, लक्की बिरला, शाहनवाज सिद्दीकी, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़