
तीरथ सिंह यादव
पनवाड़ी से नौगांव-फदना मार्ग की हालत खराब डामरीकरण कार्य पर उठे सवाल
पनवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पनवाड़ी से नौगांव-फदना मार्ग पर डाली जा रही सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य में भारी अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य मानकों को दरकिनार कर किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जहां एक ओर आगे-आगे डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है, वहीं पीछे-पीछे सड़क उखड़ती जा रही है। इससे साफ प्रतीत होता है कि निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है और सरकारी धन का खुलकर बंदरबांट हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा की जा रही यह मरम्मत केवल दिखावे के लिए है। जैसे-जैसे सड़क आगे बन रही है, वैसे-वैसे पीछे से उखड़ती जा रही है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।