
करीब 4 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण सहित 26,000 रुपये नगदी बरामद की।
दिनांक 21.05.25 को फरियादी श्री सोनू साहू पुत्र रामप्रकाश साहू, निवासी खेरापति गार्डन के पास, इंदरगढ़, द्वारा थाना इंदरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके दो मकानों में दिनांक 20-21 मई 2025 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों द्वारा नकबजनी की गई है। रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 206/25, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस कार्यवाही का विवरण
पुलिस अधीक्षक दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी सेवढ़ा श्री अजय चानना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदरगढ़ द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार सुराग-संग्रह एवं पतारसी करते हुए आज दिनांक 31.05.25 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी ब्रजमोहन कुशवाह पुत्र मोहन सिंह कुशवाह, निवासी ग्राम सिरसोद, थाना हस्तिनापुर, जिला ग्वालियर को ग्राम सिरसोद से डांग के रास्ते गिरफ्तार किया गया। गहन पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया और अपने मेमोरण्डम पर चोरी गया मशरूका—जिसमें करीब 4 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण एवं 26,000 रुपये नगद शामिल हैं—बरामद किया गया।
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक वैभव गुप्ता (थाना प्रभारी, इंदरगढ़), उनि अंशुल अरोरा (थाना प्रभारी, अतरैटा), सउनि मनीष अतरौलिया, आरक्षक 215 भूपेन्द्र राणा, आरक्षक 75 राघवेन्द्र गुर्जर, आरक्षक 268 प्रवीण परिहार, आरक्षक 470 केशव रजक, आरक्षक 336 चन्द्रभान
थाना इंदरगढ़ पुलिस की तत्परता एवं दक्षता के चलते इस गंभीर नकबजनी की वारदात का शीघ्र खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।