पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाडा कार्यक्रम सम्पन्न
सिंग्रामपुर//जबेरा परियोजना अंतर्गत ग्राम सिंग्रामपुर में पोषण पखवाडा का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें बच्चो और महिलाओ के बीच स्वस्थ और पौष्टिक आहार के बारे में समझाया गया जिसमें सर्वप्रथम पोषण पद यात्रा, रैली, योग सत्र, ग्राम सभा बैठक, पोषण बैठक, कार्यषाला जैसी विभिन्न प्रतियोगिताए सम्पन्न की गई जिसके साथ साथ पोषण पखवाडा के जरिये 0 से 6 साल उम्र के बच्चो के पोषण की स्थिति के वारे में समझाया गया जिसमें कुपोषण, एनीमिया और कम वजन के स्तर को दूर करने हेतु विषेष चर्चा की गई कार्यक्रम में उपस्थित सेक्टर पर्यवेक्षक सुंदरलाल अहिरवार,अन्तरा फाउन्डेषन के अधिकारी रोहित षर्मा, व समस्त टीम एवं समस्त सेक्टर की ऑगनवाडी कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही ।