बाड़मेर पुलिस ने 4.44 करोड़ के मादक पदार्थ किए नष्ट: 8 थानों में 45 केस में डोडा पोस्त, स्मैक और ड्रग्स की थी जब्त
बाड़मेर जिले के अलग-अलग थानों के मालखाना में रखे डोडा पोस्त, स्मैक, एमडी को कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस फायरिंग रेंज में जलाकर नष्ट किया गया। निस्तारण कार्रवाई के दौरान एसपी नरेंद्र सिंह मीना, एएसपी जसाराम बोस की मौजूद रहे
धोरीमन्ना, सेड़वा, चौहटन, रागेश्वरी, शिव, बाड़मेर ग्रामीण, धनाऊ, बीजराड़ थानों की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर जब्त किए थे। कुल 45 मामलों का प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थ को नष्ट किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 4.44 करोड़ रुपए है
पुलिस ने 11.71 क्विंटल डोडा पोस्त सहित स्मैक, एमडी पाउडर किया नष्ट
पुलिस ने 11.71 क्विंटल डोडा पोस्त सहित स्मैक, एमडी पाउडर किया नष्ट
दरअसल, बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना, सेड़वा, चौहटन, रागेश्वरी, शिव, बाड़मेर ग्रामीण, धनाऊ, बीजराड़ पुलिस ने अलग-अलग समय में कार्रवाई करके डोडा-पोस्त, स्मैक, एमडी जब्त किए थे। इसमें धोरीमन्ना थाने में 17 मामले, सेड़वा में 9, चौहटन व रागेश्वरी थाना 5-5 मामले, शिव में 4, बाड़मेर ग्रामीण गाना और धनाऊ में 2-2, बीजराड़ में 1 मामला कुल 45 प्रकरणों में कार्रवाई की गई थी। इन मामलों में 11 क्विंटल 71 किलो 792 ग्राम डोडा पोस्त, 963 ग्राम 40 मिलीग्राम स्मैक और 380 ग्राम 44 मिलीग्राम एमडी जब्त की थी
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को बाड़मेर पुलिस फायरिंग रेंज में अवैध डोडा पोस्ट, स्मैक व एमडी का लकड़ियों व ऑयल सहित जेसीबी मशीन की सहायता से अलग अलग गड्डों में जलाकर नष्ट कर निस्तारण करने की कार्रवाई की गई है
नष्ट किए गए अवैध डोडा पोस्त, ड्रग्स शामिल है डोडा पोस्त निस्तारण के दौरान एएसपी जसाराम बोस, अपराध सहायक सुमेर सिंह, जिला मालखाना प्रभारी एएसआई शेराराम, पुलिस थाना धोरीमन्ना, सेड़वा, चौहटन, बाड़मेर ग्रामीण, रागेश्वरी, शिव बीजराड़ व धनाऊ थानों के मालखाना प्रभारी उपस्थित रहे