
बेहट। उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि हमे महापुरुषों के आदर्शों पर चलना चाहिए, क्योंकि उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हमारा जीवन सफल हो सकता है। उन्होंने शिक्षा का स्तर बढ़ाने और नशाखोरी को दूर करने की अपील की।
दरअसल, रविवार को शाकंभरी रोड स्थित गांव नागल माफी में प्रगतिशील अनुसूचित जाति ग्राम प्रधान संगठन द्वारा गांव नागल माफी में संत लोतीदास की परम शिष्य साध्वी रेखा दास की 41 दिन की जग कल्याण के लिए साधना के उपलक्ष में गुरु रविदास जी महाराज व लोना दे चमारी का विशाल सत्संग व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, पूर्व विधायक नरेश सैनी, भाजपा नेता अभय राणा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश पुंडीर, हंसराज, संजीव कर्णवाल बॉबी ने गुरु रविदास और अन्य महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में प्रगतिशील अनुसूचित जाति ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजीव कुमार सहगल एडवोकेट, बबलू कुमार एडवोकेट, मास्टर सूरत सिंह आदि ने मंत्री व अन्य अतिथियों का बड़ी फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि हमे संत शिरोमणि गुरु रविदास, संत लौटीदास के आदर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमे अपने बच्चो को उच्च और आधुनिक शिक्षा जरूर दिलानी चाहिए ताकि हमारा समाज और राष्ट्र मजबूत बन सके। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हमे नशाखोरी दूर करने की अपील की। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बबलू कुमार एडवोकेट, सुरेश प्रधान ताहरपुर, बबलू, मुनेश प्रधान, अनिल प्रधान, सूरत सिंह प्रधान, रिंकू प्रधान, तेजपाल प्रधान, रालोद शाहजमां खान, चौधरी अय्यूब हसन, सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़