
उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा बीकानेर पहुंचे
बीकानेर, 1 जून।उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा रविवार शाम सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पहुंचने पर बैरवा की स्थानीय जनप्रतिनिधियों सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया , पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, बनवारी लाल शर्मा, मोहन सुराणा, बीकानेर सरपंच संघ अध्यक्ष और पेमासर सरपंच तोला राम, डूंगरगढ़ के पूर्व चेयरमैन रामेश्वर पारीक, महावीर चारण, सरोज प्रजापत, श्री भूपेंद्र शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और आईपीएस विशाल जांगिड,डीटीओ भारती नथानी, डीटीओ प्रवतन संजीव चौधरी, अति. पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी समेत अन्य अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर अगवानी की।जयपुर से बीकानेर के रास्ते में कई जगह किया गया स्वागत।
इंडियन टीवी बीकानेर ब्यूरो रिपोर्टर विजेश पारीक।