श्रमदान कर रहे साथी के चोट लगने पर इमरजेंसी में इलाज कराया
आज दिनांक 02.06.2025 को प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक ईशन नदी बचाओ अभियान के तहत दूसरे दिन ईशन नदी को पुनर्जीवित कराने के उद्देश्य से प्रेरणा स्रोत ईशन बचाओ अभियान एवं अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी के नेतृत्व में सुबह हो रही हल्की बारिश में भी एक दर्जन से अधिक संख्या में लोगों ने ईशन नदी पर अरथरा पुल के पास पहुंचकर कर श्रमदान किया उक्त श्रमदान में सहयोग कर रहे है साथी अंकित चौहान पुत्र श्री रामगोपाल सिंह निवासी अरथरा के फावड़ा फिसलने की वजह से पैर में चोट लगने पर इमरजेंसी में भर्ती कराकर तत्काल इलाज कराया उसके पश्चात पुनः श्रमदान कार्यक्रम सुचारू रखा कल दिनांक 03.06.2025 को प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक ईशन नदी पर पुनः श्रमदान किया जाएगा तथा हवन यज्ञ का कार्यक्रम भी किया जाएगा उपरोक्त कार्यक्रम में सभी सम्मानित साथियों का स्वागत है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- हरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ विष्णू चौहान, जितेन्द्र चौहान, जफरुद्दीन, अर्जुन सिंह, गोविंद सिंह, हर्ष चौहान, आशीष राघव, अमर, अजय सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:विजय कुमार इंडियन टीवी न्यूज एटा