
बबेरू कोतवाली परिसर मे बकरीद के त्यौहार को लेकर सीओ एसडीएम की मौजूदगी पर की गई पीस कमेटी की बैठक
मामला बबेरू कोतवाली परिसर का है जहां आज सोमवार की शाम करीब 5 बजे आगामी बकरीद के त्यौहार को देखते हुए बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह, उपजिलाधिकारी रजत वर्मा, व प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत की मौजूदगी पर पीस कमेटी की बैठक संपन्न की गई। जिसमें बैठक पर बकरीद के त्योहार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की गई है, की जो जानवर की कुर्बानी दें वह पर्दे में दें घर के अंदर दे खुले में ना करें, मस्जिद और मंदिरों में ग्राम प्रधानों से गांव में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए अपील किया है। वही बकरीद का त्योहार सभी लोग शांति माहौल पर मनाए अगर कोई भी अराजकता फैलता है। तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, वहीं कस्बे में साफ सफाई व कस्बे में जाम की बात सामने आई तो अधिकारियों ने कहा है कि, बकरीद के त्यौहार के बाद व्यापारियों एवं अन्य लोगों के साथ बैठक करके जाम की स्थिति में सुधार लाने की बात कही है। इस मौके पर ग्राम प्रधान साकिर खान, जाहिद खान, अकबर हुसैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष केके महंत, श्री राम गुप्ता, सुधीर अग्रहरि, मुन्ना सिंह तराया, मंदिर के पुजारी मनोज पांडेय,सभासद रामपाल मौर्य, कुलदीप सिंह, शिव प्रकाश मालिक आकाश चौरसिया,शुभम कश्यप, राजेश साहू, हाफिज एतबार अली, अजमेर अली, कासिम खान, गुलाम मोहम्मद, एवं उप निरीक्षक सैफ अहमद ,कल्बे अब्बास खान, कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक जयचंद सिंह, सहित अन्य हिंदू समुदाय व मुस्लिम समुदाय के लोग इस कमेटी की बैठक पर मौजूद रहे।
बांदा से संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट