
डोंगरगढ़ ग्राम पंचायत शिवपुरी में शासन प्रशासन के नाक के नीचे प्रतिबंधित लाल ईट के भट्टों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। बड़े पैमाने में 2 लाख से अधिक प्रतिबंध लाल ईटों का भंडारण करके ग्राम शिवपुरी के ही नारद साहू द्वारा रखा गया है । जंगल भी इन ईटभट्ठे के वजह से खाली मैदान की तरह होते जा रहा है और न जाने इन ईटभट्ठे के वजह से जन जीवन के लिए भारी नुकसान हो रहा है ये सासन प्रशासन को अच्छी तरह से ज्ञात है खैर उक्त शिकायत पर डोंगरगढ़ एस.डी.एम द्वारा जांच करते हुए कार्यवाही की बात कही गई.।
Keshav sahu dongargarh