
संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
लोकार्पण. कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया पाली से सिरोही और जालोर से देसूरी तक ट्रॉमा सेंटर नहीं प्रदेश में गंभीर घायलों को समय पर इलाज मिले, इसके लिए भजनलाल सरकार ट्रोमा सेंटर खोलने पर जोर दे रही है। मुख्यमंत्री शर्मा मुख्य सड़क मार्गों पर ट्रोमा सेंटर प्राथमिकता से शुरू करवा रहे हैं। इसी कड़ी में सांडेराव में जल्द ट्रोमा सेंटर शुरू होगा यह जानकारी पशुपालन, डेयरी और देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने ग्राम पंचायत कोसेलाव में आयोजित कार्यक्रम में दी। मंत्री कुमावत ने कहा कि पाली से सिरोही और जालौर से देसूरी तक ट्रोमा सेंटर नहीं है। इस कारण सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगों की समय पर इलाज नहीं मिलने से मौत हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को मुख्यमंत्री के सामने रखा गया। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए सांडेराव में ट्रोमा सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने इसके लिए चार डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की भी स्वीकृति दे दी है कार्यक्रम में मंत्री कुमावत ने कोसेलाव में बर्तन बैंक का शुभारंभ किया। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस मौके पर कोसेलाव की प्रशासक सरपंच साहिबा सोनी देवी भाटी, ग्राम पंचायत अधिकारी भगतसिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन देवासी, शिवराज सिंह बीठिया, महावीरसिंह जोधा, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह जोधा, हनुमान भाटी, बलवंत परिहार, वार्ड पंच करण भाई चौधरी,मुकेश मोदी राजु भाई मेवाड़ा,भरत गेहलोत, जोहरसिंह चारण, खेताराम घांची, विमल माली, मनीष माली, भुरसिह, मौजूद रहे।
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान