
कौशिक नाग -गुरुग्राम में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी चर्चा में है. इस बीच उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाला व्यक्ति कथित तौर पर लापता हो गया है. शिकायतकर्ता वजाहत खान के पिता ने दावा किया है कि वह रविवार रात से नहीं देखा गया है और पनोली की गिरफ्तारी के बाद से ही परिवार को धमकी भरे फोन आ रहे हैं. इस संबंध में इंडिया टुडे ने खबर प्रकाशित की है. कोलकाता पुलिस द्वारा शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी से रविवार को काफी नाराजगी देखने को मिली. कई भाजपा नेताओं ने उनकी रिहाई की मांग की. शर्मिष्ठा पर एक वीडियो के कारण कार्रवाई की गई. वीडियो में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर चुप रहने के लिए एक खास समुदाय के बॉलीवुड हस्तियों की आलोचना करते हुए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. यही नहीं सांप्रदायिक टिप्पणी की थी. मामले में शिकायतकर्ता वजाहत खान को पनोली की गिरफ्तारी के बाद धमकी भरे कॉल आए. उनके परिवार की ओर से यह दावा किया गया. बातचीत में उनके पिता सआदत खान ने कहा, “मेरा बेटा निर्दोष और धर्मनिरपेक्ष है. वह हिंदू धर्म का अपमान नहीं कर सकता. शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी के बाद से ही हमें धमकियां मिल रही हैं.” हिंदू धर्म का अपमान करने के आरोप में अपने बेटे के खिलाफ दर्ज शिकायत के बारे में भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. सआदत खान ने कहा कि उनके बेटे की प्रोफाइल हैक हो सकती है. उनके अनुसार, वजाहत पिछले कुछ दिनों में आए गाली-गलौज और धमकी भरे कॉल से बहुत परेशान थे, जिसमें उन पर पनोली की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया गया था. सआदत खान ने यह भी कहा कि उन्हें भी इसी तरह की धमकी भरे कॉल आए और उनके साथ गाली-गलौज की गई.
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब कोलकाता पुलिस को वजाहत खान के खिलाफ औपचारिक शिकायत मिली है. श्री राम स्वाभिमान परिषद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में वजाहत खान पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंदू समुदाय के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है.