
ट्रक के नए चेसिस ने बाइक को जोरदार टक्कर
दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के बीड़र गांव में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, नगवा गांव निवासी भानु प्रताप (25), भीम सिंह (26) और हरिकिशुन (27) झरिहवा गांव में बारात में शामिल होने गए थे। मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे तीनों एक बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे, तभी बीडर गांव के नाफा पुल के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक के नए चेसिस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में हरिकिशुन की मौत हो गई, जबकि भानु प्रताप और भीम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने हरिकिशुन को मृत घोषित कर दिया। भानु प्रताप और भीम सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रक चेसिस मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
हरिकिशुन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अविवाहित था और अपने पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर का संतान था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि हरिकिशुन की मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा है और वे इस दुख को सहन नहीं कर पा रहे हैं।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह