बिग ब्रेकिंग
लखनऊ अलकायदा का यूपी कमांडर शकील गिरफ्तार।।।।
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के बुद्धा पार्क के पास से एक और संदिग्ध आतंकी को एटीएस ने गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि उसका नाम शकील है और वह 11 जुलाई को पकड़े गए आतंकियों का कमांडर है, शकील के अलावा आतंकियों के तीन अन्य मददगारों को भी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है शकील के अलावा मुस्तकीम को भी एटीएस ने हिरासत में लिया है।
वही लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित शकील के घर के बाहर पहुंचे मीडिया कर्मियों को स्थानीय लोगों ने बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की एवं उनके कैमरे भी तोड़ दिए।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ