
थाना बिजौली पुलिस ने घर से गायब हुए अपहृत नाबालिग बालक को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
ग्वालियर। 04.06.2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ज्ञात हो कि फरियादी फेरन नाथ पुत्र कप्तान नाथ उम्र 60 साल नि. ग्राम हसनपुरा थाना बिजौली ने थाने पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 31.05.2025 को वह सुबह 09.00 बजे चौकीदारी की ड्यूटी से आया और अपने नाती नाहरु उम्र 12 साल को घर पर देख तो वह नही दिखा मैने अपने घरवालों से नाती के बारे में पूछा तो सभी ने बताया कि वह तो लैट्रीन करने गया है। जब वह काफी समय तक वापस नहीं आया तो मैने उसकी तलाश अपने रिश्तेदारों व आस पड़ोस में की लेकिन कोई पता नहीं चला। मेरे नाती को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बिजौली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 124/25 धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली निरीक्षक प्रीती भार्गव के द्वारा उक्त अपह्त नाबालिग बालक की दस्तयाबी हेतु थाना बल की टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा अपहृत नाबालिग बालक की पतारसी हेतु रिश्तेदारों से पूछताछ की गई तथा रेल्वे स्टेशन व बस स्टैंड तथा क्षेत्र में फोटो दिखाये गये लेकिन कोई पता नही चला, दौराने विवेचना आज दिनांक 03.06.2205 को थाना बिजौली पुलिस द्वारा उक्त अपहृत नाबालिग बालक को सकुशल दस्तयाब किया गया। परिजनों द्वारा थाना बिजौली पुलिस द्वारा बालक की तलाश हेतु किये गये प्रयास की सराहना करते हुए बिजौली पुलिस को धन्यवाद दिया।
*सराहनीय भूमिकाः*- उक्त अपह्त बालक को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी बिजौली निरीक्षक प्रीती भार्गव, प्र.आर. वीरेन्द्र सिंह, प्र.आर. अनिल यादव, आरक्षक बृजेश की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव