स्वास्थ्य सेवाओ का लिया जायजा
बाड़मेर :-04 जून चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सयुंक्त निदेशक जॉन जोधपुर डॉ. नरेन्द्र कुमार सक्सेना एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णुराम बिश्नोई ने बुधवार को जिले की दूरस्थ चिकित्सा संस्थान गिराब, हरसानी एवं देतानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारियों व विभागीय कार्मिकों को आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाये उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए तथा चिकित्सा संस्थान में लू तापघात से बचाव व नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली, उन्होंने कार्य क्षेत्र में लू तापघात से बचाव एवं उपचार के लिए बेहतर प्रबंधन बनाए रखने के लिए निर्देशित किया है। डॉ सक्सेना ने निरिक्षण के दोरान कहा कि पूरी मुस्तैदी के साथ जांच, दवा, उपचार सहित तमाम चिकित्सा व्यवस्थाएं पुख्ता रखे । डॉ बिश्नोई ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर कोई भी लापरवाही या कमी सामने आती है तो चिकित्सा संस्थान के प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। निरिक्षण के दोरान देतानी में एक्सीडेंट घटना के मरीजो का प्रथमिक उपचार करवाकर तुरंत एम्बुलेस को बुलाकर बाड़मेर रेफर किया गया |डॉ बिश्नोई ने चिकित्सा अधिकारियों से कार्यक्षेत्र में संचालित संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आभा आईडी निर्माण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य गतिविधियों , विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की।