
ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन
पीएम केन्द्रीय विद्यालय 14 जीटीसी सुबाथू में उत्साहपूर्वक मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस — “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में माताओं, छात्रों व अभिभावकों ने निभाई सक्रिय भूमिका —
दिनांक 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय 14 जीटीसी सुबाथू में एक भव्य व प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों द्वारा प्रातःकालीन सभा में एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक संतुलन के महत्व को रचनात्मक रूप से प्रदर्शित किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आशा चौधरी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में उपस्थित छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती को हराभरा और प्रदूषण मुक्त बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि हर परिवार एक पौधा लगाए, तो हम आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित व स्वस्थ पर्यावरण उपहार में दे सकते हैं। विद्यालय शिक्षा का केंद्र होने के साथ-साथ प्रकृति प्रेम का भी मंच बनना चाहिए।
प्राचार्या महोदया ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विद्यालय के सतत प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में छात्रों को प्रकृति से जोड़ने वाले और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
“एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में लगभग 50 माताओं ने भाग लेकर विद्यालय परिसर में औषधीय, छायादार और सजावटी पौधों का रोपण किया। इसके साथ ही छात्रों और अभिभावकों ने भी इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाई तथा लगभग 70 विभिन्न प्रकार के पौधे अपने साथ लाकर विद्यालय को हरित बनाने में योगदान दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट्स एवं गाइड्स ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पौधारोपण के उपरांत प्राचार्या श्रीमती चौधरी ने सभी माताओं एवं अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया और इस नेक कार्य में भाग लेने के लिए हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि माँ के हाथों से लगाया गया पौधा केवल एक वृक्ष नहीं होता, बल्कि यह आने वाली पीढ़ी के लिए आशा, सुरक्षा और हरियाली का प्रतीक होता है।
यह आयोजन न केवल पर्यावरणीय जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि विद्यालय-समुदाय सहभागिता की एक सुंदर मिसाल भी पेश की।