
राजस्थान जिला करौली के आस्था धाम कैलादेवी में पेयजल व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा रही है और कस्बे में लाइट की आंख मिचोली से ग्रामीण एवं कैला माता के दर्शनों को आए यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है और आम लोगों का कहना है कि कई बार बिजली बार-बार आने-जने से और कम ज्यादा होने से घर में लगे विद्युत उपकरणों के फुकने की समस्या बनी रहती हैं ।और पानी की परेशानी के लिए इसमें जलदाय विभाग का कहना है कि बोर एक्सप्रेस फीडर से नहीं जुड़ा हुआ है इस वजह से पानी की समस्या आ रही है। तथा कैलादेवी भाजपा मंडल के अध्यक्ष श्री राजेश पाल जी, जगदीश मीणा, लखन लाल मित्तल, राजू मीणा और सभी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर A.E.N साहब J.V.V.N.L को ज्ञापन देकर जल्दी से जल्दी विद्युत आपूर्ति समस्या का समाधान किया जाए। और कैलादेवी लोहर्रा तथा एक्सप्रेस फीडर को जुड़वाने के लिए आग्रह किया।
*जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान।*