
दुद्धी सोनभद्र ।आज बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक गोड़वाना भवन के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा के अध्यक्ष श्री अवधनारायण यादव जी ने की।
बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए तैयारियां करने पर चर्चा की गई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राम नोहर यादव जी ने अपने कार्यकर्ताओं को आगे आने वाले पंचायत चुनाव एवं 2027 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथों को मजबूत करने हेतु दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सेक्टर वार पी.डी.ए. जन पंचायत का आयोजन, मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने, शिक्षा और स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, अनुशासन और बूथ स्तर पर बूथ कमेटी को मजबूत बनाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार और सुझाव दिए और संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने का संकल्प लिया।
बैठक में श्री जगदीश यादव, विरझन पनिका, कलनखाँ, कन्हैया लाल गोंड, प्रेमचन्द्र यादव, जगदीश गोड, गौस मुहम्मद खाँ, सुमेर सिंह, नागेन्द्र कुमार, प्रेम सागर पांडे, अजय यादव, राज कुमार यादव, हरिशंकर यादव, सदा नन्द अगरिया, मान सिंह मिश्री लाला, राजेश यादव, कैलाश यादव, मंयक पटेल, राम खेलावन और कौशल्या देवी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह