
दुद्धी सोनभद्र।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्या डॉ. रीतिका श्रीवास्तव ने बच्चों के साथ रैली निकाली और शपथ दिलाई। सभी बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम लगाया और उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया।
डॉ. रीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और बच्चों में पेड़ों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए।
वन विभाग के अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे, जिनमें रेंज अधिकारी गर्जन राम, वन दरोगा हीरालाल, वन दरोगा माधव राम और वन दरोगा अनिल कुमार सिंह शामिल थे। उन्होंने बच्चों को पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने के तरीके बताए।
छात्राओं ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खुशी सोनी कक्षा 12वीं की छात्रा ने बताया कि वह बहुत उत्साहित है और आगे भी पेड़ लगाती रहेगी।
इस अवसर पर कॉलेज के अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद रहे, जिनमें मनीष कुमार, मंजूलता, नागवंती देवी, जितेंद्र तिवारी और अशोक मिश्रा शामिल थे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाया और सभी से पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का आग्रह किया ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह