
चेतना साहित्यिक काव्य कला मंच में कवियों ने बांधी शमां ।
एक से बढ़कर एक हुई प्रस्तुतियां दर्शकों की तालियों से गूंजी महफिल।
खबर जनपद बांदा विकासखंड कमासिन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेर्रांवं में गंगा दशहरा एवं पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर चेतना साहित्यिक काव्य मंच के द्वारा श्री एस, के, जे, के पब्लिक स्कूल बेर्रांवं में रचनाकारों कवियों द्वारा रोमांचिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में संचालन कर रहे श्री उमानंद सिंह एवं उपस्थित मंच के द्वारा मां भगवती सरस्वती एवं श्री राम दरबार के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया है तत्पश्चात मुख्य अतिथियों को बैज एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम की शुरुआत परसौली से आए कभी नीरज सिंह राणा के द्वारा मां के लिए गया गया सुंदर गीत प्रातः की मधुर बेला में नींद से मुझको जागती थी वो मेरी हर चीज की फिक्र में सदा पिसती रहती थी वो इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव योगेंद्र कुमार के द्वाराके पर्यावरण विषय एवं गंगा दशहरा के विषय में सुंदर कविता की प्रस्तुत की अगली कड़ी में कवि अखिलेश सिंह के द्वारा हास्य कविता सुनकर लोगों का दिल जीत लिया वही तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा मंच गूंज मन हो गया अंत में कभी उमानंद सिंह के द्वारा अपने देश की रक्षा कर रहे सैनिकों के सम्मान में गई कविता वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो दुश्मनों के वश में चढ़े चलो चढ़े चलो की सुंदर प्रस्तुति पर वीर रस से श्रोताओं को झकझोर दिया वहीं पर पहलगाम में हुए हमले को लेकर कविता के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति की ।वहीं योगेन्द्र कुमार सचिव जी ने भी मां की महिमा का बखान किया। तथा नीरज सिंह राणा ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का कविता के माध्यम से सुंदर परिस्थितियों दी इस दौरान दर्शकों के द्वारा तालियां में जाकर सभी कवियों का उत्साह वर्धन किया।
बाइट -उमानंद सिंह कार्यक्रम संयोजक
बांदा से संवाददाता,
विनय सिंह की रिपोर्ट