
वीरपुर क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से होगा समृद्ध, बढ़ेंगे रोजगार: सांसद श्री कुशवाह
वार्ड 65 में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन
ग्वालियर दिनांक 05 जून 2025- क्षेत्र में विकास के कार्य निरंतर चलते रहेंगे, वीरपुर बांध में वर्ष भर पानी रहेगा, जिससे क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध होगा, साथ ही क्षेत्र में रोजगार की बहुत संभावनाएं बढ़ेगी। उक्त आशय के विचार सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने वार्ड 65 में लगभग 2 करोड रुपए के विकास कार्यों की भूमि पूजन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गीता भूपेंद्र कुशवाह, भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत, श्री विकास साहू, श्री रमेश शर्मा, श्री रमेश बघेल, श्री सुरेश बघेल,श्रीमती कमलेश कुशवाह, पूर्व पार्षद श्री घनश्याम कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि वार्ड 65 स्थित महेशपुरा शासकीय विद्यालय प्रांगण एवं विष्णु कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में एक करोड़ 69 लाख रुपए की लागत से महेशपुरा से पटिया वाला मोहल्ला, मिससिल स्कूल तक डलने वाले सीवर लाइन कार्य एवं विष्णु पुरा क्षेत्र की विभिन्न गलियों में सभापति निधि से 22 लाख रुपए से अधिक की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर सांसद श्री कुशवाह ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है, विकास के लिए मैं निरंतर कार्य करता रहूंगा। क्षेत्र के नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं का भी लाभ मिले इसके लिए मैं निरंतर प्रयासरत रहूंगा।
क्षेत्र के नागरिकों की खुशहाली के लिए वीरपुर बांध क्षेत्र के समग्र विकास एवं सौंदर्य करण के लिए भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा टीम गठित कर सर्वे के लिए भेजी गई है, जिससे क्षेत्र के आसपास के सभी बांधों का सर्वे कर विकास किया जाएगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे।
कार्यक्रम की प्रारंभ में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि श्री भूपेंद्र कुशवाह ने बताया कि सांसद जी के नेतृत्व में निरंतर इस क्षेत्र का विकास किया जा रहा है क्षेत्र में जहां सड़क, पानी, सीवर सहित अनेक समस्याएं थी जिनका निराकरण किया जाकर अब क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव