
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
आर.एस. मेमोरियल नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज, मंडई में पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
हजारीबाग : 5 जून को मंडई के आर.एस. मेमोरियल नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के ट्रस्टी विनोद झुनझुनवाला, सीमा शुल्क आयुक्त प्रशांत सिन्हा और क्षेत्रीय विधायक प्रदीप प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सूरज कुशवाहा, नारायण मुखिया, प्रकाश झा, सुरेश कुशवाहा, लीलो महतो, मनोज यादव, विकास कुशवाहा, श्यामानंद तिवारी, रिशु कुशवाहा, मनीष साव सहित कॉलेज के कर्मचारी और सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत आर.एस. मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से ग्रामीण बुजुर्गों को कुर्सियां भेंट की गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में हरित वातावरण के महत्व को उजागर करना और लोगों को प्रकृति संरक्षण के प्रति प्रेरित करना रहा।