
हजारीबाग :दिनांक 5 जून को जी.एम. संध्याकालीन महाविद्यालय ईचाक में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के संस्थापक तथा पर्यावरण प्रेमी , पर्यावरण संरक्षक स्वर्गीय घनश्याम मेहता के चित्र पर मालार्पण कर एन.एस.एस के कार्यकर्ताओं द्वारा साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साईकिल रैली को महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक रंजन कुमार ने हरी झंडी दिखा कर महाविद्यालय प्रांगण से रवाना किया। साईकिल रैली का आयोजन एन.एस.एस कॉर्डिनेटर डॉ उमेश ठाकुर के नेतृत्व में किया गया। जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक तथा लगभग सैकड़ों विद्यार्थियों ने भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। महाविद्यालय के विद्यार्थी “पर्यावरण संरक्षण ही हमारी जिम्मेदारी हैं, इसका संरक्षण में हमारी भागीदारी है” तथा “प्लास्टिक का बहिष्कार करे स्वास्थ्य पर्यावरण का विस्तार करे ” जैसे नारे लगा रहे थे। इसके बाद महाविद्यालय में बारी बारी से सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के महत्व को बताते हुए परिसर में अनेक प्रकार के पौधो का रोपण किया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक रेयाज अहमद, विनय कुमार मेहता, मनोज कुमार राणा, दीपेन्द्र कुमार, अशीष कुमार पाण्डे, कुंदन शर्मा, कृष्ण कुमार, पूनम कुमारी, नीलिमा कुजूर, उर्मिला कुमारी तथा शाहीन प्रवीण इत्यादि उपस्थित थे।