रिपोर्टर राजेंद्र धाकड़
नर्मदापुरम। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम नगर मंडल द्वारा स्थानीय नेहरू पार्क में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के प्रदेश प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, जिला कोषाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी श्री लोकेश तिवारी, जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर पवन शुक्ला, आमीन राइन, अर्पित मालवीय, समर्थ चौरसिया, सौरभ सूर्य, राहुल टेहलानी, विक्की राठौर, कृतिक शिवहरे, राहुल प्रधान, संजय राय सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के माध्यम से जनसामान्य को भावनात्मक रूप से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण रक्षा एक जन आंदोलन का रूप ले सके। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना से है, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना भी है। अंत में सभी ने पौधों की सुरक्षा और देखभाल की शपथ ली।