सहारनपुर। जनपद सहारनपुर के थाना चिलकाना इलाके के यमुना तटवर्ती गांव में रूटीन अभ्यास के दौरान सेना के हेलिकाप्टर में तकनीकी कमी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान दोनों पायलट सुरक्षित हैं, सूचना मिलते ही सेना व पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि सरसावा एयरफोर्स के हेलिकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे है। घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़