जनपद मुजफ्फरनगर को 04 सुपर जोन, 08 जोन व 21 सैक्टर में बांटा गया है तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की डियूटी लगायी गयी है। इसके साथ ही धर्मगुरुओं से भी वार्ता कर गाइडलाइन्स के अनुरुप त्यौहार को हर्षोउल्लास से मनाते हुए पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी है। जनपदवासियों से अपील है कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधि दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें, खुले एवं सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी ना दें, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना दी जाये, मस्जिद परिसर से बाहर/सडक पर नमाज अदा न करें साथ ही कोई भी नई परम्परा को प्रारम्भ ना किया जाये, कुर्बानी के बाद अवशेषों को नगर पंचायत की गाडियों/निर्धारित स्थान पर गड्ढों में ही दबायें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।
उपरोक्त सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा की बाइट-
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़