गुमशुदा महिला हरिद्वार से सकुशल मिली, पुलिस की तत्परता से परिवार में लौटी खुशियां
सहारनपुर थाना मंडी क्षेत्र के कृष्णा नगर जैन बाग निवासी मीना कक्कड़ के गुम होने से परिजनों में जहां गहरा तनाव था, वहीं सहारनपुर पुलिस की सतर्कता और हरिद्वार पुलिस के सहयोग से वह महिला सकुशल वापस मिल गई। महिला के मिलने से पूरे परिवार में राहत और खुशी का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीना कक्कड़ शुक्रवार प्रातः 4:30 बजे घर से सैर के लिए निकली थीं, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटीं तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। परिजनों द्वारा थाना मंडी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
जांच में महिला को एक टेंपो में बैठकर घंटाघर की ओर जाते हुए देखा गया, इसके बाद रोडवेज बस अड्डे के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि मीना कक्कड़ हरिद्वार जाने वाली बस में बैठी थीं।
सहारनपुर पुलिस ने तुरंत हरिद्वार पुलिस से संपर्क साधा। हरिद्वार पहुंचने पर स्थानीय सीसीटीवी कैमरों में महिला को बस से उतरते हुए देखा गया। पुलिस द्वारा हरिद्वार क्षेत्र में तलाश शुरू की गई और कुछ ही देर में जब मीना कक्कड़ दुबारा रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचीं, तो पुलिस ने उन्हें पहचान कर सुरक्षित संरक्षण में ले लिया। इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई।
महिला के मिलने से परिजनों ने सहारनपुर पुलिस, थाना मंडी पुलिस तथा हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट करते हुए विशेषकर थाना मंडी पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा की। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला किन परिस्थितियों में हरिद्वार गई थीं।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़